Tue. Nov 26th, 2024
    रोहित शर्मा

    भारत के सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज है जो शिष्टचा और शान के साथ गेंदो को मारते है। वह बल्लेबाजी को बहुत सरल बनाते है जब वह अपने सबसे अच्छे रुप में होते है।

    रोहित शर्मा के पास एक शानदार प्रतिभा है और वह अपने क्लास से क्रिकेट में जलवा बिखरते आए है। पिछले साल पांच सालो में, रोहित शर्मा विराट कोहली के साथ एक नए मैच विजेता के रुप में उभरे है। जब से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर का स्लॉट दिया है उन्होने दुनिया को दिखाया है कि वह इसके काबिल क्यो थे।

    भारत के लिए अबतक खेली 121 पारियो में, रोहित शर्मा ने 56.48 की औसत से 6043 रन बनाए है। उन्होने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 20 शतक लगाए है और टॉप ऑर्डर में टीम को कई बार अच्छी शुरुआत दिलवाई है।

    इसके अलावा, सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के लिए दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी रही है। इन दोनो ने 101 पारियो में साथ ओपनिंग की है और टीम के लिए 45.41 की औसत से 4541 रन बनाए है। जिसमें इन दोनो के बीच 15 बार शतकीय साझेदारी हुई है।

    रोहित की क्लास के साथ संयुक्त रूप से धवन का दुस्साहसी स्ट्रोक प्ले, उन्हें आधुनिक युग की सबसे बड़ी ओपनिंग जोड़ी बनाता है।

    रोहित अभी 32 साल के है और वह वनडे में 8000 रन बना चुके है। वह वनडे क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम तीन दोहरे शतक है। अगर वह एक अच्छी फिटनेस के साथ रहते है तो वह पांच साल और क्रिकेट खेल सकते है। और अगर वह इसी फॉर्म के साथ रहते है तो वह अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई और रिकॉर्ड तोड़ने वाले है।

    क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारत तैयार है, रोहित सेट अप बल्लेबाजी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। बहुत कुछ उस शुरुआत पर निर्भर करेगा जो वह और धवन ऑर्डर के शीर्ष पर प्रदान करते हैं। अगर रोहित को अपनी अच्छी शुरुआत मिले, तो वह गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना बन सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *