Tue. Nov 26th, 2024
    अनिल अंबानी

    मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)| अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भारत में फिल्म वितरण करने के लिए पीवीआर लिमिटेड की मोशन पिक्चर शाखा पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड के साथ करार किया है।

    एक बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत पहली फिल्म ‘गेम ओवर’ 14 जून को वितरित की जाएगी। इसके बाद, 12 जुलाई को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज होगी।

    रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा, “हम पीवीआर के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं, क्योंकि पहली बार फिल्म उद्योग में इस तरह की फिल्म वितरण सेवा दी जाएगी।”

    सरकार ने कहा, “इस सहयोग से न केवल हमारी मौजूदा साझेदारियों को फायदा होगा, बल्कि अन्य स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउसों को उनकी फिल्मों को पूरी नाटकीय क्षमता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।”

    रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अब तक विभिन्न भारतीय भाषाओं में करीब 300 से अधिक फिल्मों का निर्माण और वितरण किया है।

    पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड के सीईओ कमल ज्ञायानचंदानी ने कहा, “इस यात्रा को साझा करने और भारतीय दर्शकों तक उनकी फिल्मों को पहुंचाने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है।”

    पीवीआर पिक्चर्स देश के करीब 62 शहरों में फैला हुआ है और इसके 750 से अधिक स्क्रीन हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *