Tue. Nov 4th, 2025
congress

बेंगलुरू, 29 मई (आईएएनएस)| उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा और कांग्रेस के चार अन्य नेताओं ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर और सालभर की गठबंधन सरकार को जारी रखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से बुधवार को मुलाकात की।

कांग्रेस के प्रवक्ता रवि गौड़ा ने यहां आईएएनएस से कहा, “हमारे पार्टी नेताओं ने कुमारस्वामी से शहर में सरकारी कुमाराकरुपा अतिथि गृह में मंत्रिमंडल फेरबदल और सरकार के कार्यकाल को पूरा करने को लेकर चर्चा के लिए मुलाकात की।”

परमेश्वरा के अलावा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल, गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया, राज्य के गृहमंत्री एम.बी. पाटील और जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार ने बैठक में हिस्सा लिया।

गौड़ा ने कहा, “बैठक के नतीजों पर दिन में बाद में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हालिया लोकसभा चुनाव में हार के बाद सरकार का कार्यकाल पूरा करने के लिए सभी विधायक एकजुट रहें।”

कांग्रेस और जद (एस) ने हालिया लोकसभा चुनाव में यहां की कुल 28 सीटों में से केवल एक-एक सीट जीती है, जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *