जमशेदपुर, 29 मई (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने बुधवार को स्पेनिश फारवर्ड मेडिना लूना के साथ एक साल का करार किया है।
लूना को फुटबाल की दुनिया में पिटी के नाम से भी जाना जाता है।
कैटालोनिया में जन्मे पिटी स्पेनिश लीग में खेल चुके हैं और अपने क्लब करियर में 100 गोल दाग चुके हैं।
पिटी को रियल जारागोजा, रायो वालेकानो, ग्रेनाडा जैसे शीर्ष स्तरीय क्लब में खेलने का अनुभव है।
पिटी ने एक बयान में कहा, “मैं जमशेदपुर एफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं। आईएसएल की शुरुआत के बाद से ही मैं भारत आकर फुटबाल खेलना चाहता था। मैं जमशेदपुर एफसी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया और मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया।”
उन्होंने कहा, “मैं क्लब को आगे बढ़ाने में मदद करना चाहता हूं और भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर अपने अनुभव साझा करना चाहता हूं। मैं शहर में आने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैंने यहां प्रशंसकों और सुविधाओं बारे में बहुत सारी अच्छी चीजें सुनी हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं प्रशंसकों को खुशी दे पाऊंगा। जम के खेलो जमशेदपुर।”
पिटी ने साइप्रस के क्लब एईएल लिमास्सोल और ग्रीस के क्लब पीएएस लामिया 1964 एवं एथिलितिकी इनोसी लारिसा एफसी के लिए भी खेला है।