मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री तनुजा को पेट दर्द के कारण यहां एक अस्पताल में दाखिल किया गया है।
अस्पताल के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “75 वर्षीय अभिनेत्री को मंगलवार को लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था।”
तनुजा की बेटी और अभिनेत्री काजोल, जिनके ससुर और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का दो दिनों पहले निधन हो गया था, वह अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचीं।
तनुजा हाल ही में ‘ए डेथ इन द गंज’, ‘आरंभ’ और ‘सोनार पहाड़’ में नजर आई थीं।
उन्होंने ‘मेम दीदी’, ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’ और ‘ज्वेल थीफ’ समेत कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी हैं।