भारत वर्तमान में इंग्लैंड और वेल्स में आईसीसी विश्व कप खेलने वाली नंबर दो एकदिवसीय टीम है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस बार खिताब पर कब्जा करने के लिए पंसदीदा में से एक माना जा रहा है। साल 2019 में भारत ने एक द्वपक्षीय सीरीज हारी है लेकिन फिर भी क्रिकेट पंडितो और विशेषज्ञो का मानना है कि भारत अपनी विपक्षी टीमो पर टूर्नामेंट में हावी नजर आएगा।
हालांकि, मेन इन ब्लू की टीम को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम से रियलिटी चेक मिला है क्योंकि टीम को पहले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। फिर भी, दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने मंगलवार को कार्डिफ में 95 रन से जीत दर्ज की। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण-अफ्रीका में करेगी।
दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए लक्ष्मण ने 3 स्पिनरो को जगह दी है
मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा और भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरे वार्म-अप मैच में कमेंट्री करते हुए अपनी प्लेइंग-11 चुनी थी। उन्होने टॉप ऑर्डर के लिए शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है। इन तीनो ने पिछले कुछ समय में टीम के लिए बहुत रन बनाए है और टीम को कई सीमित-ओवरो के मैच में जीत दर्ज करवाई है।
लक्ष्मण ने केएल राहुल को नंबर चार के लिए चुना है जिन्होने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। नंबर पांच में उन्होने एमएस धोनी और उसके बाद हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी है। लक्ष्मण ने रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह दी है जिन्होने दोनो वार्म-अप मैच में तीसरे स्पिनर के रुप में शानदार भूमिका निभाई थी।
उन्होने अपनी प्लेइंग-11 में भुवनेश्वर कुमार को जगह नही दी है और जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी को फ्रंटलाइन गेंदबाज के रुप में चुना है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को स्पिन स्पेश्लिस्ट के तौर पर टीम में रखा है।
पहले मैच के लिए वीवीएस लक्ष्मण की प्लेइंग-11:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।