मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)| दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर-निदेशक को वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में एक लुकआउट नोटिस जारी किए जाने की खबरों के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को लगभग सात प्रतिशत लुढ़क गए।
कंपनी ने हालांकि इससे इनकार किया और कहा, “प्रमोटर-डायरेक्टर्स को कोई लुकटआउट नोटिस जारी किए जाने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।”
बीएसई पर कंपनी के शेयर 3.57 प्रतिशत या 4.25 रुपये गिरावट के साथ 114.80 रुपये पर बंद हुए।