आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए अब महज दो दिन का समय बाकि है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण-अफ्रीका के बीच 30 मई को केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। विश्व की सर्वश्रेष्ठ 10 टीमें यहा रॉबिन राउंड फॉर्मेंट में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी। इससे पहले, साल 1992 विश्वकप संस्करण में रॉबिन राउंड फॉर्मेट के तहत विश्वकप खेला गया था।
हाल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई सीरीज से यह पता ल रहा था कि इंग्लैंड की परिस्थितियां बल्लेबाजो के अनुकूल होने वाली है क्योंकि पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनो टीम उस सीरीज में नियमित तौर पर 300 का आकड़ा छूते आई थी। हालांकि, अभ्यास मैचो में गेंदबाज अब तक हावी नजर आए है।
मलिंगा ने आईसीसी के हवाले से कहा, ” क्रिकेट बल्लेबाजो की और जा रहा है लेकिन गेंदबाज मैच का रुख बदल सकते है, वह विकेट ले सकते है और मैच जिता सकते है।”
“जिस किसी के पास भी पिच पर किसी भी हालत में कुशल गेंदबाज हैं, उन्हें टीम में फायदा होगा।”
उन्होंने कहा, “गेंदबाजों के पास एक कौशल होने की जरूरत होती है, फिर किसी खेल का विश्लेषण करना जानते हैं। उन्हें अपने प्रदर्शन से जल्द से जल्द सुधार करने और आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत है।”
मलिंगा को श्रीलंका की टीम से विश्वकप के मैचो में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि टीम अपने दूसरे वार्म-अप मैच में ऑस्ट्र्रेलिया से पांच विकेट से हारी है। श्रीलंका अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत 1 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ शोपीया गार्डन कार्डिफ में करेगी।