ब्रेट ली एक शानदार गेंदबाजी क्रम के बारे में हर एक चीज जानते है। अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में, ली ने ग्लेन मैकग्रा, शेन वार्न और जेसन गिलेस्पी जैसे दिग्गज गेंदबाजो के साथ ड्रेसिंग रुम साझा किए थे और उनके बाद जो युग आया उसमें शॉन टेट और मिचेल जॉनसन जैसे तेज गेंदबाज देखने को मिले।
इसलिए जब 42 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप टीम को विश्व क्रिकेट पर हावी होने में मदद कर सकती है, तो यह उच्च प्रशंसा है। ली ने आईएएनएस को बताया, “भारत को अच्छी गति मिली है।”
उन्होने कहा, ” ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारतीय टीम से एक अच्छा पेस देखेंगे। उनके पास बहुत युवा खिलाड़ी है और निश्चित रुप से उनके पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी है, इस समय भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बहुत स्वस्थ है। तो ऐसे में एक विदेशी खिलाड़ी आपके देश में आता है तो यह उसके लिए अच्छा है। उनकी गेंदबाजी की वजह से भारत विश्व क्रिकेट पर हावी नहीं हो सकता है, इसका कोई कारण नहीं है।”
ली जो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके है, जिनकी टीम पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन नही कर पाई है उनका मानना है कि टीम ने सही समय में फॉर्म को पाया है और अब ठटीम जहां तक चाहे वहा तक जा सकती है।”
पांच बार के विश्व कप चैंपियन 2016 से 2019 के बीच एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार जीत हासिल नही कर पाई है और यहा तक टीम ने पहली बार अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज भी भारत के खिलाफ गंवाई है। लेकिन इस साल उन्होने भारत और पाकिस्तान को घर से दूर जाकर मात दी है और अब उन्होने अपने अभ्यास मैच में विश्वकप जीतने के लिए मजबूत दावेदार इंग्लैंड को मात दी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 जून विश्वकप का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।