Fri. Dec 27th, 2024
    modi pranab mukherjee

    नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद मंगलवार को यहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की।

    मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “प्रणव दा से मिलना हमेशा ही समृद्ध अनुभव रहता है। उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है। वे एक राजनीति विशारद हैं जिन्होंने हमारे देश को अमिट योगदान दिया है। हमारी मुलाकात के दौरान उनका आशीर्वाद लिया।”

    modi pranab

    लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद मोदी गुरुवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

    प्रणव मुखर्जी 2012-2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *