रांची, 28 मई (आईएएनएस)| यहां नक्सलियों ने मंगलवार तड़के एक उन्नत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में विस्फोट कर दिया जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मी लंबी दूरी की गश्त (एलआरपी) पर थे जब उनका वाहन सरायकेला जिला में राई सिंदरी पहाड़ी पर जंगली क्षेत्र में आईईडी की चपेट में आ गया।
विस्फोट के बाद नक्सली गुरिल्लाओं ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की।
घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए विमान द्वारा रांची भेजा गया है।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (आईजी) डी.के. पांडे ने संवाददाताओं से कहा, “आईईडी को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए लगाया गया था। जब यह विस्फोट हुआ उस समय सुरक्षाकर्मी गश्त से लौट रहे थे।”