दुबई, 27 मई (आईएएनएस)| दुबई में रहने वाले एक भारतीय ने अपने नवजात शिशु का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रखा है। उसने हालिया चुनाव में भारतीय प्रधानमंत्री की जबरदस्त जीत से प्रभावित होकर अपने बच्चे का यह नाम रखा है।
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मुश्ताक अहमद दुहाट्टा में डेकोर कंपनी में रखरखाव कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। उसने अपने बच्चे का नाम मोदी रखने का फैसला किया क्योंकि 23 मई के दिन उसके बच्चे का जन्म हुआ था, जिस दिन प्रधानमंत्री ने लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
हाट्टा दुबई से 130 किलोमीटर की दूरी पर है।
अहमद ने रविवार को खलीज टाइम्स को कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि छोटे मोदी को देखने के लिए नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश में हमारे गांव आएं और उन्हें आशीर्वाद दें। यह मेरे बेटे और हमारे परिवार के लिए बहुत सम्मान की बात होगी।”
उन्होंने कहा, “जब मेरी पत्नी ने 23 मई को इस गुड न्यूज के बारे में फोन किया तो, मैंने उससे पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए। तब उसने मुझे कहा कि देश में मोदी आ गए, हमारे घर में भी मोदी आ गया।”
29 वर्षीय अहमद ने कहा, “बीते पांच वर्षो में जो हमारे प्रधानमंत्री ने किया है हम उससे प्रभावित हैं। मैं आशा करता हूं कि मेरा बेटा भी अच्छा काम करेगा और प्रधानमंत्री जैसी ही इज्जत कमाएगा।”
उसने कहा, “मुझे पता है कि लोग उसे मोदी-मोदी कहकर चिढ़ाएंगे। लेकिन जब वह बड़ा होगा, कोई भी उससे उलझने की कोशिश नहीं करेगा, क्योंकि वह नरेंद्र मोदी है।”