Wed. Oct 2nd, 2024
    lok sabha

    नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 6 जून से 15 जून के बीच होने की संभावना है। सूत्रों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

    सूत्रों ने कहा कि इसके बाद बजट सत्र होगा और नई सरकार द्वारा पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश किया जा सकता है।

    पहले सत्र के एजेंडे में सबसे पहले सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शामिल होगी, जिसके लिए दो दिन की समयावधि आवंटित किए जाने की उम्मीद है।

    शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर द्वारा करवाया जाएगा। संसद के निचले सदन में एक अस्थायी स्पीकर को लोकसभा में निर्वाचित होने के वरिष्ठता के आधार पर नियुक्त किया जाता है।

    इस लिहाज से पद के लिए सबसे ज्यादा योग्य संतोष कुमार गंगवार और मेनका गांधी हैं, जो लोकसभा के लिए आठ बार चुने गए हैं। हालांकि अगर इन्हें 30 मई को मंत्री बनाया जाता है तो फिर ये प्रोटेम स्पीकर के पद के लिए योग्य नहीं होंगे।

    उसके बाद वरिष्ठता के आधार पर भाजपा के वीरेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव आते हैं, दोनों सातवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं।

    कुमार के मामले में भी अगर उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाता है तो उन्हें प्रोटेम स्पीकर नहीं चुना जा सकता।

    स्पीकर के लिए चुनाव संभवत: 10 जून को होगा।

    11 जून को, राष्ट्रपति संभवत: अपना भाषण देंगे और सत्र के बाकी बचे दिनों में राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस होने की संभावना है जिसका प्रधानमंत्री जवाब देंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *