Sat. Nov 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प और शिंजो आबे

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो में सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आर्थिक सम्बन्धो, उत्तर कोरिया, चीन और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता के बाबत चर्चा की थी। दोनों नेताओं के लिए आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में डोनाल्ड ट्रम्प ने निर्णायक बयान दिया कि वह ईरान में शासन के परिवर्तन के मंसूबे नहीं पाल रहे हैं।

    सीएनएन ने ट्रम्प के हवाले से कहा कि “मैं शासन में कोई परिवर्तन नहीं चाहता हूँ। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ। हम परमाणु हथियारों की गैर मौजूदगी की तरफ ध्यान लगाए हुए हैं।” दो दिनों पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि “वह मध्य पूर्व में रक्षात्मक कार्रवाई के लिए 1500 सैनिको की तैनाती क मंज़ूरी दे रहे हैं।

    प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया द्वारा हिरासत में लिए गए नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने बैठक के दौरान कहा कि वह उनके रिश्तेदारों को घर वापस लाने के लिए आबे के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि “मैं आप सबको बता दूँ कि यह प्रधानमंत्री का प्राथमिक लक्ष्य है। आबे इस मुद्दे पर हमारी हर मुलाकात के दौरान चर्चा करता है।” प्रेस कांफ्रेंस में आबे ने कहा कि “इस मामले पर ट्रम्प की तरह उनकी भी वही राय है। भविष्य में इस मामले पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत की योजना बनायीं गयी है।”

    साल 2014 में प्रकाशित हुई यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 1953 की जंग के अंत के बाद उत्तर कोरिया ने सैकड़ों दक्षिण कोरिया, जापान और अन्य विदेशी नागरिकों का अपहरण कर लिया था। प्रेस कांफ्रेंस में ट्रम्प ने दोहराया कि वह उत्तर कोरिया के हालिया परिक्षण से भयभीत नहीं है और मुझे नहीं लगता कि इन परीक्षणों ने यूएन के विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है।

    उन्होंने कहा कि “मेरी आवाम को लगता है कि उन्होंने यूएन के नियमों का उल्लंघन किया है जबकि मेरे अनुसार एक व्यक्ति के माफिक ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गयी है।” इससे पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि “वह अभी चीन के साथ व्यापार समझौते का करार करने के लिए तत्पर नहीं है और यह समझौते भविष्य में मुकम्मल हो सकता है।”

    चीन और अमेरिका व्यापार युद्ध के भंवर में फंस चुके है और दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता ठप पड़ी हुई है। डोनाल्ड ट्रम्प चार दिनों की जापानी यात्रा पर है और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जापान के नवनिर्वाचित सम्राट से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी मेहमान बन गए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *