नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को तीन धमाकों में चार लोगो की मृत्यु हो गयी है। नेपाल की पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाके सुकेधरा, घट्टेकुलु और नागधुंगा में हुआ है जबकि सेना ने कोटेष्वर, सातदोबाटो, ग्वारको और लगनखेल में बम को डिफ्यूज कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट में तक़रीबन सात लोग घायल हुए हैं। इस मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि “शुरुआत में हमने सोचा कि गैस सिलिंडर में धमाका हुआ है लेकिन बादमे यह साबित हो गया कि वह एक घर पर तैयार किया गया बम था।”
उन्होंने कहा कि “अधिकतर बम निर्माण के दौरान विस्फोट हुए थे। हमारा सन्देह स्थानीय माओवादी समूह पर है जिसका मुखिया नेत्र बिक्रम चंद इसके पीछे हैं। विस्फोट की दो साइट्स से हमने उनकी पार्टी के फाम्पलेट के बंडल बरामद किये हैं।”
पुलिस ने इस विस्फोट से सम्बंधित नेपाल के विभिन्न स्थानों से नौ लोगो को गिरफ्तार किया है। हाल ही में नेपाल सरकार ने इस समूह को जबरन वसूली और हिंसक गतिविधियों के कारण प्रतिबंधित कर दिया था। इस समूह ने मंगलवार को हड़ताल का आवाहन किया हैताकि सरकार के प्रयासो के खिलाफ प्रदर्शन किया जा सके।