कोलकाता, 26 मई (आईएएनएस)| एयरलाइंस के बेंगलुरू हवाईअड्डे स्थित कार्यालय में रविवार को कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान को लेकर धमकी भरी फोन कॉल आने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति की घोषणा की गई, जिससे एक घंटे से ज्यादा समय तक अफरातफरी का आलम रहा।
कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति की घोषणा शाम 6.05 बजे की गई। हवाईअड्डे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि बेंगलुरू हवाईअड्डे से धमकी भरी फोन कॉल आने की सूचना मिली है।
धमकी बागडोगरा से कोलकाता आने वाले एयर एशिया के विमान आई5-588 के बारे में थी। आपात स्थिति शाम 7.25 बजे वापस ले ली गई।
बयान में कहा गया, “विमान में क्रू सदस्यों सहित 187 यात्री सवार थे। प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा संबंधी सभी तरह की जांच कर ली गई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।”