Mon. Dec 23rd, 2024
    modi with mother

    गांधीनगर, 26 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात पहुंचे और उन्होंने अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

    मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ शाम को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे। बाद में दोनों नेताओं ने गुजरात की जनता को सार्वजनिक संबोधन के जरिए धन्यवाद दिया। गुजरात की सभी 26 संसदीय सीट भाजपा की झोली में गईं हैं।

    मोदी यहां के पास स्थित रायसन पहुंचे और अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद लिया जो उनके छोटे भाई के साथ रहतीं हैं। इस मौके पर मोदी की झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

    प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *