Wed. Nov 20th, 2024
    Lalu_Prasad_Yadav

    रांची, 26 मई (आईएएनएस)| अपनी पार्टी राजद की लोकसभा चुनाव में बिहार में करारी हार के बाद पार्टी के जेल में बंद मुखिया लालू प्रसाद ने दोपहर का भोजन लेना छोड़ दिया है और आम तौर से वह खामोश रहने लगे हैं, बहुत कम बातें कर रहे हैं।

    राष्ट्रीय जनता दल बिहार में और झारखंड में एक भी सीट नहीं जीत सका है। 2014 की मोदी लहर में पार्टी ने बिहार में चार सीटें जीती थीं।

    लालू का इस समय राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज चल रहा है। उनके इलाज के प्रभारी डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा, “बीते दो-तीन दिन में लालू प्रसाद की दिनचर्या बदल गई है। वह नाश्ता करते हैं, रात का खाना खाते हैं लेकिन दोपहर में खाना नहीं खाते।”

    लालू चारा घोटाला मामले में झारखंड में 14 साल कैद की सजा काट रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें रोजाना तीन बार इन्सुलिन दी जा रही है। लेकिन, चूंकि वह खाना समय पर नहीं ले रहे हैं, ऐसे में उन्हें पहले की तरह दवा की डोज नहीं दी जा पा रही है।

    ऐसा पहली बार हुआ है कि राजद का लोकसभा के लिए एक भी सांसद नहीं चुना गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *