Sat. Jan 18th, 2025
    सचिन तेंदुलकर 10

    सचिन रमेश तेंदुलकर सिर्फ एक नाम नहीं है किसी के लिए भगवान् तो किसी के लिए विश्व का सबसे महानतम बल्लेबाज़ और ऐसे खिलाडी से जुड़ी प्रत्येक चीज़ क्रिकेट प्रेमी के दिल में घर कर जाती है। शायद यही कारण रहा है कि बीसीसीआई को आखिर यह निर्णय लेना पड़ा और हां शायद इसकी दरकार भी थी, क्यूंकि ऐसा महान खिलाडी विश्व क्रिकेट में कभी-कभी ही आता है। ऐसे असाधारण बल्लेबाज़ को जितना सम्मानित किया जा सके उतना कम है क्यूंकि उन्होंने अपने 24 साल देश के लिए समर्पित किए है जिसकी तुलना में यह सम्मान तो कुछ भी नहीं।

    भारतीय पूर्व बल्लेबाज़ और विश्व क्रिकेट के दिगज्ज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एकदिवसिय मैचों में 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे, लेकिन अब टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी में दिखाई नहीं देगा। बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों की सहमति के बाद यह फैसला लिया है कि अब से भारतीय क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी को 10 नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी, हालांकि इसे अभी अनौपचारिक फैसला बताया जा रहा है परंतु जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी है। लेकिन यह फैसला सिर्फ अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के सन्दर्भ में हुआ है घरेलू क्रिकेट में 10 नंबर की जर्सी अभी खेल का हिस्सा है।

    आपको बता दें इसी वर्ष जब युवा गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर श्रीलंका के खिलाफ अंतरास्ट्रीय मैच में 10 नंबर की जर्सी पहन मैदान पर उतरे थे तो उन्हें और बीसीसीआई को फैंस ने आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ा, और शायद यह वाजिब भी था क्यूंकि जब कोई चीज़ हमारे पास अगर दो दिन भी रह जाती है तो हमारा उससे लगाव हो जाता है और 10 नंबर की जर्सी को तो हमने 24 साल एक खिलाडी के ऊपर देखा है तो किस प्रकार यह सहन होता फैंस से। आपको बता दें आईपीएल में भी 10 की जर्सी को रिटायर कर दिया है मुंबई इंडियंस ने।