वाशिंगटन, 25 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय आपात घोषणा के तहत प्राप्त धन का इस्तेमाल मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने में करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
यह आदेश कैलिफोर्निया के ऑकलैंड के अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश हैवुड गिलियम ने शुक्रवार को पारित किया। अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन(एसीएलयू) ने सियरा क्लब एनवायरमेंटल आर्गनाइजेशन और दक्षिणी सीमा समुदाय संगठन की ओर से यह मुकदमा दाखिल किया था।
इसके अलावा 20 अमेरिकी प्रांतों के एक समूह ने भी मुकदमा दायर किया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस आदेश से हालांकि ट्रंप प्रशासन को योजना पूरी करने के लिए अन्य श्रोतों से धन जुटाने से नहीं रोका जा सकेगा।
एसीएलयू ने ट्विटर पर कहा कि उसने सियरा क्लब और एसबीसीसी की ओर से ट्रंप के सीमा दीवार पर अवैध निर्माण को रोकने में कामयाबी पाई।