छपरा, 25 मई (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले के नगरा सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में शनिवार को एक कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रही तीन महिलाओं की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “नगरा-चेतना छपरा मुख्य पथ पर अरवा गांव के समीप शनिवार को एक वैगनआर कार ने तीन महिलाओं को रौंद दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों महिलाओं की मौत हो गई।”
नगरा सहायक थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान अरवां गांव निवासी बेदानो देवी (70), रीता देवी (35) तथा रामपति देवी (60) के रूप में हुई है। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं शनिवार सुबह गांव से निकलकर छपरा मुख्य पथ को पार कर रहीं थी, तभी कार ने महिलाओं को रौंद दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा कार की पहचान में जुटी हुई है।