भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल को पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया से घर में मिली पिछली सीरीज मे हार से उनके और कुलदीप यादव के प्रदर्शन को विश्वकप में कोई फर्क नही पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया जिन्हे अपने खिताब की सुरक्षा के लिए पसंदीदा माना जा रहा है उन्होने आईपीएल से पहले भारत को उनके ही घर में 3-2 से मात दी थी। चहल जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल थे उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में एकमात्र वनडे मैच खेला था।
उस एकमात्र चौथे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 80 रन दिए थे और उनकी गेंदो पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने मैदान के चारो और शॉट लगाए जिसमें उन्होने 84 रन की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मेजबान टीम से आगे रखा। चहल जो इस मैच में बहुत महेंगे साबित हुए थे उन्होने कहा अब हम उस सीरीज को भूल गए है और इससे आगामी विश्वकप प्रभावित नही होगा। चहल ने कहा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जीत का हकदार था क्योंकि उनके द्वारा कुछ अच्छे प्रयास देखे गए थे।
चहल ने पीटीआई के हवाले से कहा, ” मुझे नही लगता कि हमे ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को लेकर ज्यादा चिंता करनी चाहिए। निश्चित रुप से आप हर मैच नही जीत सकते जो आप खेलते हो। जिस प्रकार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए वह जीत के हकदार थे। हमने भी अच्छे प्रयास किए लेकिन सफल नही हो सके और अगली बार जब उनका मुकाबला होगा तब अच्छा करेंगे।”
इस सीरीज में भारत के स्पिनर अपने फॉर्म से पूरी तरह बाहर दिख रहे थे ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज में अच्छी वापसी की थी और वह आखिरी में विराट कोहली और उनकी टीम से बेहतर रहे जिसके चलते उन्हे 3-2 से जीत मिली।
चहल उस सीरीज में केवल चौथे वनडे मैच में टीम के लिए खेले थे और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को चार वनडे मैचो के लिए टीम में रखा गया था। चहल ने कहा, ” मैंने पिछले छह महीने में कुछ अलग नही देखा जब मैं और कुलदीप चाहे प्लेइंग-11 में हो या ना हो। मुझे लगता है हम दोनो ने कई बार एक साथ मैचे खेले है। यह टीम संयोजन की बात है और जैसा परिस्थिती होती है उस प्रकार टीम संयोजम होता है।”