Sun. Nov 24th, 2024
    DIGVIJAY SINGH

    भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से पराजित कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जिवय सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव में गांधी के हत्यारे की विचारधारा की जीत होने संबंधी बयान पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह हार हाफिज सईद जैसे आतंकियों को साहब कहने वालों की है।

    शर्मा ने शुकवार को एक बयान जारी कर कहा, “भोपाल लोकसभा क्षेत्र में जीत तो भाजपा की हुई है, लेकिन इसमें हार उन लोगों की हुई है, जो हाफिज सईद जैसे आतंकियों को साहब कहते हैं, जो लोग ओसामा बिन लादेन जैसे विश्वस्तरीय आतंकवादी को ‘जी’ कहकर सम्मान देते हैं।”

    कांग्रेस नेता और भोपाल से पराजित उम्मीदवार दिग्विजय सिह द्वारा भाजपा की जीत को गांधी के हत्यारे की विचारधारा वालों की जीत बताने पर शर्मा ने कहा, “ऐसे लोग जो हमेशा हिसा और अशांति को हवा देने का काम करते रहे हैं, खुद को शांतिदूत बता रहे हैं, जो हास्यास्पद है।”

    शर्मा ने कहा, “भोपाल का चुनाव वास्तव में ऐसे दलों और नेताओं की हार है, जो राष्ट्र के विरोधियों, देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वालों, आतंकवादियों और हिसा फैलाने वालों को सम्मान देते रहे हैं। महात्मा गांधी और अहिसा के उनके सिद्घांत का अनुयायी होने का दावा करने वाले ये फर्जी लोग हमेशा हिसा को हवा देते रहे हैं। 1984 के सिख दंगों से लेकर मुजफ्फरपुर, मेरठ और पता नहीं कितने दंगों में इन्होंने हजारों निर्दोष लोगों का खून बहाया है, पता नहीं कितने मासूमों की बलि ली है।”

    शर्मा ने कहा, “देश के सैकड़ों निरपराध नागरिकों का खून बहाने वाले, जाकिर नाईक जैसे लोगों की तरफदारी करने वाले इन नेताओं को किसी और पर टिप्पणी करने का अधिकार ही नहीं है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *