जिनेवा (स्विट्जरलैंड), 24 मई (आईएएनएस)| जर्मनी के स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जिनेवा ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
ज्वेरेव ने तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 7-5, 3-6, 6-3 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस साल केवल दूसरी बार ऐसा हुआ कि जर्मन खिलाड़ी ने किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
ज्वेरेव ने गुरुवार को हुए मैच में वर्ल्ड रैकिंग में 92वें पायादान पर मौजूद बोलिविया के खिलाड़ी के खिलाफ पहले सर्व पर दमदार खेल दिखाया।
दूसरे सेट में डेलिएन ने वापसी की। ज्वेरेव ने हालांकि, पहले सर्व पर 12 में से 11 अंक हासिल किए, लेकिन वह जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाए।
ज्वेरेव ने निर्णायक सेट में अपने ग्राउंडस्ट्रोक्स को भी बेहतर किया और अगले दौर में जगह बनाई।
तीसरे सेट में उन्होंने पहले सर्व पर 28 से 23 अंक अपने नाम किए।