Tue. Aug 5th, 2025
इदलिब में भारी बमबारी

सीरिया की सरकार के एयरक्राफ्ट ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के कई शहरो पर भारी बमबारी की थी। जिहादियों और सैनिको के बीच लड़ाई में पांच नागरिकों की गुरूवार को मौत हो गयी थी। मंगलवार और बुधवार को शाम को सरकार के सैनिको द्वारा किये गए हवाई हमले में 23 नागरिकों की मौत हुई थी और इसमें से 12 एक व्यस्त बाज़ार में थे। जिहादियों द्वारा नियंत्रित सबसे बड़े क्षेत्र इदलिब में गुरूवार को भी बमबारी की गयी थी।

पड़ोसी प्रान्त हमा में तीसरे दिन जिहादियों के जवाबी हमले का विरोध सीरिया के सैनिको ने कहा और इसमें 15 लड़ाकों की मौत ही गयी थी और इसमें 11 जिहादी थे। सीरिया की सरकार के सैनिको ने कफर नाबूदा शहर को 8 मई को जिहादियों के नियंत्रण से छीन लिया था।

मंगलवार से कफर नाबूदा शहर में के आस-पास इलाकों में लड़ाई से 100 से अधिक लड़ाकों की मौत हुई है। हयात तहरीर अल शाम गठबंधन का इदलिब के अधिक नियंत्रण था और इसके आलावा इससे सटे अलेप्पो, हमा और लाटाकीआ प्रांतो में चरमपंथी गुट का नियंत्रण था।

जिहादी प्रभुत्व वाले क्षेत्र को बफर जोन संधि के द्वारा संरक्षण प्रदान कर रखा है, लेकिन सरकार और उसके सहयोगी रूस ने हालिया हफ्तों में बमबारी को बढ़ा दिया था और कई शहरो को अपने नियंत्रण में ले लिया था। इदलिब प्रान्त में आक्रमण के बाबत संयुक्त राष्ट्र ने चतवनी दी थी कि तीन लाख निवासियों वाले क्षेत्र में मानवीय त्रासदी आ सकती है।

28 अप्रैल से जारी हिंसा के कारण 20000 से अधिक लोग पहले ही विस्थापित हो चुके है। बमबारी के बढ़ने से कुल 20 स्वास्थ्य सुविधाओं को निशाना बनाया गया था और इसमें से 19 बंद हो गए हैं।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *