Sat. Nov 23rd, 2024
    tom latham

    लंदन, 24 मई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लाथम चोटिल होने के कारण भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे।

    इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले इस महीने की शुरुआत में लाथम को आस्ट्रेलिया-11 के खिलाफ हुए एक मैच उंगली में चोट लग गई थी।

    ऐसा माना जा रहा था कि लाथम 28 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में खेलेंगे, लेकिन गुरुवार को कप्तान केन विलियम्सन ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के न खेलने की पुष्टि की।

    ‘क्रिकेटवर्ल्डकप डॉट कॉम’ ने विलियम्सन के हवाले से बताया, “टॉम पहले दो अभ्यास मैचों के लिए उपस्थित नहीं होंगे। हम उम्मीद करते है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हम आने वाले दिनों में उनकी स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे।”

    चोटिल होने के कारण लाथम के आगामी टूर्नामेंट में खेलने पर भी संशय बरकरार है। न्यूजीलैंड का पहला मैच एक जून को श्री लंका के खिलाफ होगा।

    टॉम ब्लंडेल उनकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *