बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर एके अब्दुल मोमेन ने गुरूवार को कहा कि “बांग्लादेश नयी सरकार का इस्तकबाल करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की सत्ता पर कौन शासित है। बांग्लादेश ने भारत के सभी सियासी दलों के साथ बेहतर सम्बन्ध कायम रखे हैं।
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक उन्होंने पत्रकारों से कहा कि “हम सत्ता में शासित होने वाले का इस्तकबाल करते हैं।” रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने भारत के लोकसभा चुनावो में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। बांग्लादेश में चुनावो में शेख हसीना की जीते के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे पहले विदेशी नेता थे जिन्होंने हसीना को जीत की बधाई दी थी। बांग्लादेश की आम चुनावो में शेख हसीना की पार्टी अवामी दल ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था।
विदेश मंत्री ने कहा कि “हमरे भाजपा के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध है। इसलिए अगर मोदी सत्ता में वापसी करते हैं तो हम उनका उसी तरीके से स्वागत करेंगे। पड़ोसी मुल्कों में स्थिरता देखकर बंगलादेश बेहद खुश होगा।”
विदेश मंत्री ने कहा कि ” बांग्लादेश अभी विकास के रॉकेट पर सवार है और अधिक विकास की तरफ अग्रसित है और क्षेत्र में स्थिरता की कामना करता है। इस मुकाम पर हम दक्षिण ऐसा के पडोसी देशों में स्थिर सरकार की नियुक्ति चाहते हैं।