भारतीय जिम्नास्टिक के लिए बुरी खबर है स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर जो घुटने की चोट से जूझ रही है उन्हें अब ठीक होने में और ज्यादा समय लगेगा और वह सितंबर से ही जिम्नास्टिक से बाहर है। इससे दीपा की भागीदारी पर सभी अटकलें समाप्त हो गई हैं और अब वह मंगोलिया में 13-16 जून तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भाग नही ले सकेगी।
इस बात की पुष्टि उनके कोच विश्वासेश्वर नंदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में की है। दीपा की इंजरी से उनका विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना खतरे में दिखाई दे रहा है। नंदी को नही लगता की उनकी शिष्य तब तक अपनी चोट से उभर सकेगी। चैंपियनशिप की शुरुआत 4-13 अक्टूबर के बीच जर्मनी में होगी और यह 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए एक क्वालीफाइंग इवेंट होगा। अगर दीपक यहा पदक ले आती है तो उनके लिए टोक्यो ओलंपिक का रास्ता आसान हो सकता है लेकिन अब ऐसा मुश्किल लग रहा है।
इस प्रकार, ओलंपिक के लिए कट बनाने वाली दीपा अनिश्चित हो गई है। टोक्यो बर्थ की पुष्टि के लिए जिमनास्ट, योग्यता प्रणाली में कुल आठ विश्व कप शामिल हैं। शीर्ष तीन ये इवेंट क्वालिफाई करते हैं।
दीपा ने इस साल मार्च में बाकू विश्व कप में भाग लिया था, जहां उन्होने अपने घुटने की चोट को उभारा था और इसके कारण उन्हे बीच विश्वकप से बाहर होना पड़ा। तब से वह इस चोट से उभर नही पाई है और उन्होने कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट छोड़ दिए है। नंदी ने कहा है कि अगर दीपा की इंजरी को ठीक होने में 3-4 महीने का और समय लगता है तो वह आगामी विश्वकप में भी भाग नही लेगी। जिससे उनकी रैंकिंग में भी फर्क पड़ेगा और वह ओलंपिक की उम्मीदो से भी हाछ धो बैठेंगी।
नंदी ने कहा, “मैं यह नहीं कर सकता कि वह विश्व चैम्पियनशिप के समय तक ठीक हो जाएगी लेकिन मैं उसकी वापसी के लिए इवेंट को लक्षित कर रहा हूं। इसके बाद बहुत कम क्वालीफायर इवेंट बाकि रहे जाएंगे।”