गोरखपुर, 23 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के परिणामों के आने का रुझान शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भोजपुरी फिल्मों के कलाकार रवि किशन ने पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और भाजपा की प्रचंड जीत होगी। मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
रवि किशन ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी श्रीकृष्ण और मैं अर्जुन की भूमिका में था। गोरखपुर की जनता का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला और उसका कर्ज मैं ब्याज के साथ वापस करूंगा।
रवि किशन का कहना है कि गोरखपुर सीट पर विजय के साथ ही पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की यशस्वी सरकार फिर से बनेगी।
मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रवि किशन और सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद के बीच है। कांग्रेस के मधुसूदन भी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन बहुत अच्छा करने की उम्मीद नहीं है। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2014 का चुनाव योगी आदित्यनाथ ने तीन लाख से ज्यादा मतों से जीता था। हालांकि, 2018 के उपचुनाव में यह सीट सपा ने जीती थी।