Thu. Dec 19th, 2024
    apaarshakti khurana

    बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना का नया पॉप गीत ‘तेरे दो नैना’ रिलीज़ हो चूका है जिसका संगीत दिया है गौरव-रोशिन ने और गाया है मशहूर गायक अंकित तिवारी ने। अपारशक्ति ने एक बयान में कहा-“मैं इस गाने का चहरा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूँ जो इतना सुरीला है और अपने प्रियजनों की याद दिलाता है।

    विडियो में आकांशा रंजन भी नज़र आएँगी। गीत सोनी म्यूजिक द्वारा बुधवार को रिलीज़ हो गया है। ये एक प्रेम-गीत है जिसे लखनऊ में शूट किया गया है।

    akansha ranjan

    अंकित ने कहा-“गीत में एक उदासी वाली धुन है जो पूरी तरह से लिरिक्स के साथ मेल खाती है। यह काम करने वाली एक शानदार टीम थी और मुझे यकीन है कि यह मानसून के लिए प्रेम गीत होगा।”

    ये गीत ‘नैना’ नामक तीन गीतों वाली ईपी का हिस्सा है।

    जबकि ‘तेरे दो नैना’ को अंकित ने गाया है, ‘किथे जावा’ को सोनू निगम और अकासा ने आवाज़ दी है और ‘जिंदरी’ को देवेंद्र पाल सिंह ने गाया है।

    Image result for Tere Do Naina

    गौरव-रोशिना ने कहा-“हमें खुशी है कि फिल्म संगीत के अलावा जो हमने किया है, हमें अपनी कला के दूसरे पहलु को प्रदर्शित करने का यह बड़ा अवसर दिया गया है … वह जो सीधे दिल से आता है।”

    पॉप म्यूजिक, सोनी म्यूजिक इंडिया के हेड रोहन झा ने कहा कि गौरव-रोशिन में “भावपूर्ण धुनों और समकालीन प्रोडक्शन का अनूठा संयोजन है। यह तथ्य कि सोनू निगम और अंकित तिवारी जैसी अविश्वसनीय प्रतिभाएं उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए हैं, अकासा और देवेंद्र पाल सिंह जैसी उभरती प्रतिभाओं के साथ, इन गीतों की रचनात्मक और व्यावसायिक अपील को दर्शाता है।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *