Mon. Nov 18th, 2024
    make in india news in hindi

    नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| चीन की प्रमुख एलईडी लाइटिंग ब्रांड्स ओपल लाइटिंग ने सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के साथ एलईडी लाइटिंग समूह एलईडी बल्बों और बैटन्स के साथ भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बनाने की तैयारी कर रहा है।

    ओपल ने उप-महाद्वीप में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से भारत में एक विनिर्माण केंद्र स्थापित किया है। कंपनी ने भारत में अगले दो वर्षो के भीतर संपूर्ण रेंज का उत्पादन शुरू करने के उद्देश्य से भारत में एलईडी बल्बों और बैटन्स का विनिर्माण शुरू कर दिया है।

    इस मौके पर ओपल इंडिया के हेड रैंबो झांग ने कहा, “टीम के अथक प्रयास और उद्योग की अग्रणी टेक्नोलॉजी को शामिल कर ओपल ने चार वर्षो के दौरान भारत में अग्रणी उपभोक्ता लाइटिंग कंपनी का दर्जा हासिल किया है। सुदृढ़ टेक्नोलॉजी और आरएंडडी पर हमारे निवेश ने हमें भारतीय बाजार की मांग को तेजी और सुगमता से पूरा करने में सक्षम बनाया है।”

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीईई सर्टिफिकेशन के साथ कंपनी किफायती प्रोडक्ट रेंज का विनिर्माण करेगी, जो तेज वोल्टेज और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से संरक्षण करने में सक्षम होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *