Wed. Dec 25th, 2024

    नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| जेके टायर नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप इस साल नए बदलावों के साथ आ रही है चैम्पियनशिप में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।

    नए सीजन में जेके मोटरस्पोर्ट और उसके आधिकारिक प्रोमोटर एवं आयोजक मेको मोटरस्पोटर्स ने पूरी चैम्पियनशिप को नए सिरे से डिजाइन किया है। ऐसा करने का मकसद चालकों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रखना है।

    पूरे प्रोग्राम को तीन सब सेट्स में विभाजित किया गया है। इन्हें, जेके टायर 4 स्ट्रोक सोडी कार्ट स्प्रिंट काटिर्ंग चैम्पियनशिप, एक्स-30 कार्टिग और रोटेक्स कार्टिग नाम दिया गया है।

    4 स्ट्रोक चैम्पियनशिप के विजेता के पास एक्स-30 और रोटेक्स में से किसी एक का चयन करने की आजादी होगी। इसी तरह एक्स-30 और रोट्क्स कटेगरी के विजेताओं (जूनियर एवं सीनियर क्लास) को वल्र्ड फाइनल्स में खेलने का मौका मिलेगा और साथ ही साथ जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के दौरान एलजीबी-4 चैम्पियनशिप में प्रायोजित ड्राइव मिलेगी।

    इस पर जेके मोटरस्पोर्ट के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, “हमने अपने समूचे कार्टिग प्रोग्राम को फिर से तैयार किया है। इस सीजन हमारा लक्ष्य इस खेल को अधिक से अधिक लोगों के लिए सुलभ बनाना और युवा तथा प्रतिभाशाली चालकों को इस खेल की ओर आकर्षित करना है। यही कारण है कि हमने इस सीजन में 4 स्ट्रोक कार्टिग चैम्पियनशिप को फिर से शामिल किया। बीते दशक में यह चैम्पियनशिप काफी लोकप्रिय थी और जबरदस्त मनोरंजन के कारण काफी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही थी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *