मेलबर्न, 22 मई (आईएएनएस)| बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न स्टार्स ने बुधवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी को अपनी पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान के अनुसार हसी ने दो साल का करार किया है।
हसी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का स्थान लेंगे।
अपनी नियुक्ति के बाद हसी ने कहा कि वह स्टार्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
हसी ने कहा, “स्टीफन फ्लेमिंग ने शानदार काम किया है। मेरी कोशिश उसे आगे ले जाने की होगी। मैं अपनी शैली में और रणनीति में टीम को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।”
हसी ने स्टार्स के लिए सात सीजन में 48 मैच खेले थे और 855 रन बनाए थे। उनका इस टीम का मुख्य कोच बनने का मतलब है कि वह क्रिकेट विक्टोरिया बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने 2018 में यह पद संभाला था।
स्टार्स के अध्यक्ष एडी मैक्गुइर ने हसी की नियुक्ति पर कहा, “डेविड बेहतरीन इंसान हैं। हमें पूरा आत्मविश्वास है कि वह टीम को एक नए दौर में ले जाएंगे।”