आरा, 22 मई (आईएएनएस)| बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में एक ठेले से गोलगप्पे खाने से 30 से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमार होने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है।
कृष्णागढ़ के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को बताया, “पदमिनिया गांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम एक ठेले से गोलगप्पे खरीदकर खाए थे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक कर गांव के 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई। लोग उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करने लगे।”
उन्होंने कहा कि आनन-फानन में सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
कुमार ने बताया कि अस्पताल से अधिकांश पीड़ितों की स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।