Tue. Dec 24th, 2024
    सलमान खान ही करने वाले हैं 'बिग बॉस' का आगामी सीजन होस्ट

    टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस‘ कितना भी विवादित क्यों न हो, लेकिन फिर भी सभी इस बात से सहमत हैं कि ये सबसे मनोरंजक रियलिटी शोज में से एक है। कई सालों से इसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। हर साल, कुछ नए लोग घर में आते हैं और हर वीकेंड सलमान उनकी क्लास लगाते हैं।

    लेकिन कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि इस सीजन को शायद सलमान नहीं होस्ट करने वाले हैं। इस खबर से काफी लोग निराश हो गए थे क्योंकि शो की लोकप्रियता में एक बड़ा योगदान सुल्तान का भी है। हालांकि, मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सलमान ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह आगामी सीजन भी होस्ट करने वाले हैं।

    इसलिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कभी नहीं करेंगे शादी, जानिए वजह

    उनके मुताबिक, “काश ऐसा सच होता लेकिन मैं इसे कर रहा हूँ।” जब उनसे शो और उसके फॉर्मेट का आनंद लेने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें एक घर में लोगो को बंद देख अच्छा नहीं लगता है लेकिन उन्हें शो से बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है।

    उन्होंने कहा-“मुझे आनंद नहीं आता है। एंडेमोल और कलर्स को लोगो को उठाने और उन्हें घर में डालने में मजा आता है जिनसे फिर मुझे निपटना पड़ता है। कभी कभी मुझे मजा आता है, कभी कभी मुझे नहीं आता, बिलकुल भी नहीं आता। लेकिन मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है।”

    सलमान खान ने अपनी अगली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए निर्देशक रोहित नय्यर को चुना

    वैसे सलमान का ये बयान सुनकर उनके फैंस को जरूर राहत मिल गयी होगी। पिछ्ला सीजन बहुत ही धमाकेदार और ड्रामा से भरा हुआ था, ऐसे में इस सीजन का इंतज़ार करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। दीपिका कक्क्ड़ ने अपने करीबी दोस्त श्रीसंत को हरा कर ‘बिग बॉस 12’ की ट्रॉफी जीती थी।

    इस दौरान, सलमान जल्द अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे। फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *