नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| कॉरपोरेट डेटा सेवा प्रदाता जउबा कॉर्प और कॉरपोरेटडीआईआर पर एक सर्च से सामने आया है कि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल लवासा एक दर्जन से अधिक कंपनियों के निदेशक मंडल में हैं।
नोवेल को चार बिजली कंपनियों के बोर्ड में एक ही दिन नियुक्त किया गया था। अशोक लवासा भी बिजली मंत्रालय में कुछ साल तक विशेष सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। अपने लंबे करियर में लवासा ने गृह, वित्त मंत्रालयों में सेवा देने के अलावा राज्य स्तर पर भी कई भूमिकाओं को निभाया है।
बिजनेस डेटा फर्म कॉरपोरेटडीआईआर के मुताबिक, नोवेल सिंघल लवासा एक ही दिन 14 सितम्बर, 2016 को रीसाट्ज माईसोलर 24 प्राइवेट लि., वेलस्पन सोलर टेक प्राइवेट लि., वेलस्पन एनर्जी राजस्थान प्राइवेट लि. और वेलस्पन सोलर पंजाब प्राइवेट लि. में नियुक्त की गईं थीं।
आधा दर्जन अन्य ऊर्जा कंपनियों के अलावा नोवेल लवासा बलरामपुर चीनी मिल्स लि. की भी निदेशक हैं।
नोवेल सिंघल लवासा का डॉयरेक्ट आइडिंटिफिकेशन नंबर (डीआईएन) 07071993 है।