इबिजा (स्पेन), 21 मई (आईएएनएस)| तीन बार के फॉर्मूला-1 वल्र्ड चैम्पियन आस्ट्रिया के निकी लाउदा को स्पेन की इबिजा स्थित बेलेरिक आइसलैंड काफी पंसद था और वह उसे अपना दूसरा घर मानते थे।
लाउदा ने 1976 में पहली बार इबिजा स्थित बालेरिक आइसलैंड का दौरा किया था।
लाउदा का सोमवार को निधन हो गया। वह 70 साल के थे और नौ महीने पहले ही उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ था।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लाउदा ने एक बार स्पेनिश अखबार डियारियो डी इबिजा को दिए साक्षात्कार में कहा था कि बेलेरिक आइसलैंड ने उन्हें खोया हुआ विश्वास फिर से वापस दिया, जिससे उन्हें दुर्घटना से फिर से उरबरने में मदद मिली।
लाउदा ने अखबार से कहा था कि आइसलैंड में आकर वह ऐसा महसूस करते थे जैसे कि मानो वह विदेशी नहीं हैं।
1975 और 1977 में स्कूडेरिया फरारी तथा 1984 में मैकलेरन की ओर से खिताब जीतने वाले आस्ट्रिया के महान खिलाड़ी का सोमवार को निधन हुआ।