Sun. Nov 24th, 2024
    अनिल कुंबले

    हाल ही में समाप्त हुई ‘आयरलैंड ट्राई-नेशन सीरीज़’ में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की थी जिसके बाद उनकी आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम के रूप में मजबूत माना जा रहा है, जो 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होगा। यह जीत टीम के लिए आसान रही क्योंकि उनके पास टीम में अपने अनुभवी खिलाड़ी थे और अब अनिल कुंबले को लगता है कि आगामी विश्वकप के लिए बांग्लादेश की टीम को हल्के में नही ले सकते है।

    यह ट्राई-सीरीज तीन टीमो के बीच आयोजित की गई थी जिसमें मेजबान आयरलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम- जो पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नही हारी। प्रतियोगिता जीतने के बाद मशरफे मुर्तजा की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास रचा क्योंकि यह उनकी पहली ट्राई-सीरीज जीत थी। मुर्तजा की कप्तानी ने इस इकाई को आत्मविश्वास दिलाया है कि उसे शोपीस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

    बांग्लादेश की टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियो का अच्छा मिश्रण है और अगर वह क्रंच परिस्थितियों में अपना आपा नही खोते है तो कई टीमो को उनसे सावधान रहना होगा। बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड में अपने शिविर की शुरुआत कर दी है और टीम 24 मई से अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार रहेगी। बांग्ला टाइगर्स को पाकिस्तान और भारत के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने है।

    बांग्लादेश एक अलग पक्ष है- अनिल कुंबले

    कुंबले ने क्रिकेटनेक्सट से बात करते हुए कहा, ” आप बांग्लादेश को और हल्के में नही ले सकते है। वह पिछले कुछ सालो से शानदार करते आए है। मशरफे मुर्तजा एक अच्छा कप्तान है। उन्होने टीम को बनाकर रखा है और उनके निर्णय सही होते है। जब वह बांग्लादेश की टीम की कप्तानी करते है तो बांग्लादेश की टीम अलग नजर आती है।”

    उनकी प्रशंसा करने के बाद, जंबो (अनिल कुंबले) ने टीम के लिए एक चिंता भी जताई: “जब वे उन नॉकआउट मैचों के लिए आते हैं, तो वे किसी तरह अपने खेल को नहीं उठाते हैं। यही वह चुनौती होगी जो बांग्लादेश की टीम के पास होगी।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *