सीरिया की सरकार के सहयोगी रूस ने उत्तरपश्चिमी क्षेत्र में जिहादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया था जिसमे पांच बच्चो सहित 10 नागरिकों की मौत हो गयी थी। सोमवार को चंद घंटो पूर्व मॉस्को ने इस क्षेत्र में एकतरफा संघर्षविराम का ऐलान किया था।
सीरिया में मानव अधिकारी निगरानीकर्ता समूह ने कहा कि “सरकार की सेना और जिहादियों के बीच क्षेत्र में सोमवार को संघर्ष शुरू हो गया था।” इदलिब क्षेत्र में हयात तहरीर अल शाम का नियंत्रण है और सरकार की आक्रमकता से संरक्षण के लिए सितम्बर में बफर जोन समझौते को किया गया था लेकिन रूस और सरकार ने अप्रैल के बाद से इस क्षेत्र में हवाई हमले तेज़ कर दिए थे।
निगरानीकर्ता समूह ने कहा कि “रुसी हवाई हमले में इदलिब प्रान्त के कफ्रंबेल शहर में पांच बच्चों, चार महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस हमले ने शहर में स्थित अस्पताल को निशाना बनाया था।” हवाई हमले के बाद शहर में कोनो में बसे पांच घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रखे थे।
एएफपी के संवाददाता के मुताबिक, लोग अपने रिश्तेदारों को बचाने के लिए मलबों से निकाल रहे थे। अपने पिता की मृत्यु की खबर के सदमे के बाद एक युवक सिर से लेकर पैर तक धूल से ढका हुआ था। उम्म वेसेल बस हवाई हमले से बाल-बाल बचे थे क्योंकि उनके रिश्तेदारों ने इफ्तार के लिए उन्हें आमंत्रित किया था।
उन्होंने कहा कि “मैं अपने तबाह घर को देखने के लिए रात को वापस आया था। लोगो ने सोचा कि मैं मलबे के अंदर दब गया हूँ।” सीरिया की सरकार के द्वारा रविवार को की गयी बमबारी में छह नागरिकों की मौत हुई थी। जिहादियों का मज़बूत नियंत्रण इदलिब प्रान्त और इसके पड़ोसी भागो अलेप्पो, हमा और लताकिया प्रान्त में है।
सोमवार की सुबह को उत्तरी हमा प्रान्त में जिहादियों और वफादार सैनिको के बीच संघर्ष शुरू हो गया था। रूस के विमानों ने इदलिब के दक्षिण भाग पर हमला किया था जबकि सरकार ने हम प्रान्त के उत्तरी भाग को मशीन गन, मिसाइल और बैरल बम से निशाना बनाया था।
सीरिया की जंग में 370000 से अधिक लोगो की मौत हुई है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। इस विद्रोह की शुरुआत सरकार विरोधी अभियानों के साथ मार्च 2011 में हुई थी।