Sun. Oct 13th, 2024

    मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)| गायक बेन्नी दयाल ने ग्रैमी अवार्ड विजेता बैंड क्लीन बैंडिट के साथ मिलकर शहर में जबरदस्त प्रस्तुति दी।

    ग्लोबल म्यूजिक प्रोजेक्ट टुबॉर्ग के तीसरे संस्करण के लिए दोनों साथ आए। इस परियोजना में संगीत का उपयोग एक मंच की तरह होता है, जिसके माध्यम से लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि वे क्या जानते हैं और क्या उन्हें पसंद है।

    यह बैंड ग्रेस चैट्टो और ल्यूक व जैक पैटरसन बंधुओं से मिलकर बना है और यह डैमी लोवेटो और शॉन पॉल जैसे कलाकारों के साथ अपने हिट ट्रैक ‘सोलो’ और ‘रॉकाबाय’ में काम कर चुके है।

    मुंबई के लग्जरी होटल सेंट रेगिस में गुरुवार को क्लीन बैंडिट और बेन्नी दयाल साथ नजर आए।

    ग्रेस चैट्टो ने एक बयान में कहा, “टुबॉर्ग ओपेन प्रोजक्ट पर बेन्नी के साथ काम करने के लिए हम उत्साहित हैं और इस जगह व लोगों के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, जिनसे उनका संगीत प्रेरित है।”

    चैट्टो ने यह भी कहा, “मुंबई में फैन्स के साथ मिलकर हमें काफी अच्छा लगा और हमें इस बात का इंतजार है कि आने वाले सप्ताह में हम बेन्नी के साथ मिलकर और क्या कुछ बना सकते हैं।”

    बेन्नी को भी अब उनके साथ मिलकर किसी नई धुन को बनाने का इंतजार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *