Sun. Nov 17th, 2024
    chunky pandey

    मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)| अभिनेता चंकी पांडे का कहना है कि वे अपनी लघु फिल्म ‘टप टप’ की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हैं और यह उन सबसे मजेदार परिजनाओं में से है जिनका वे हिस्सा रहे हैं।

    एक बयान के अनुसार, ‘टप टप’ राज कुमार हीरानी, विक्रमादित्य मोटवाने, राज कुमार गुप्ता और अमित वी. मसुरकार द्वारा तैयार संकलन ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ की लघु फिल्मों में से एक है।

    चंकी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं ‘हमारामूवी’ के संकलन ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। विभिन्न प्रकार की कहानियों के साथ यह फिल्म उन सबसे मजेदार परिजनाओं में से है जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।”

    उन्होंने कहा, “यह उभरते हुए फिल्मकारों को और निखारेगी और उन्हें फिल्म जगत के दिग्गजों के निर्देशन में काम करने का मौका देगी।”

    ‘टप टप’ का निर्देशन प्रवीण फर्नाडीज ने किया है।

    ‘हमारामूवी’ के संकलन की अन्य लघु फिल्मों में हनीश कालिया की ‘खौफ’, हीना डिसूजा की ‘आदि सोनल’, संजीव किशिनचंदानी की ‘भास्कर कॉलिंग’, गौरव मेहरा की ‘गुड्डू’ और अवलोकिता दत्त की ‘गुत्थी’ हैं।

    ‘हमारामूवी’ ने इस संकलन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया था। अभिनेत्री नीना गुप्ता और डेलनाज ईरानी इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ 31 मई को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *