आईसीसी विश्वकप के आगाज के लिए अब दो हफ्ते से भी कम समय बाकि है और सभी टीमें मजबूती के साथ मेगा इवेंट में कदम रखना चाहती है। इस बार का विश्वकप एक अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा जहां हर एक टीम को लीग चरण में हर एक टीम के खिलाफ मैच खेलना होगा। जहां सभी टीम खिताब पर कब्जा करने के लिए जोर लगाएगी, वही गत चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार विश्व चैंपियन खिताब पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी क्योंकि टीम में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी हो चुकी है। अपने बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद इन दोनो खिलाड़ियो ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी की थी।
वॉर्नर ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए है। लेकिन स्मिथ के लिए सीजन कुछ खास नही रहा क्योंकि उन्हे रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। जिसके बाद अब उनकी टीम के साथी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा कि दोनो दिग्गज खिलाड़ियो की टीम में वापसी के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम के विश्वकप जीतने की उम्मीद बढ़ गई है।
ग्लेन मैक्सवेल इस समय एक अच्छी फॉर्म में है और उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ हाल में खत्म हुए एकदिवसीय सीरीज में 3 अर्धशतक जड़े थे। जिसमे उनका 139.46 का स्ट्राइक रेट और 64.50 का औसत था। वह टीम के लिए तब भी फायदेमंद साबित हुए जब टीम भारत के दौरे पर थी और उन्होने वहा दो मैचो की टी-20 श्रृंखला में शतक और अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दर्ज करवाई थी।
जैसे की अब वार्नर और स्मिथ की टीम में वापसी हुई है, मैैकस्वेल को विश्वास है कि टीम के पास अब सभी तत्व है और आगामी विश्वकप में टीम अपने खिताब की रक्षा करने में सफल हो पाएगी।
मैक्सवेल ने न्यूज.कोम.एयू के हवाले से कहा, ” उनके अनुभव के लिए बहुत अच्छा है – अनुभव इस बार फिर से कप जीतने के लिए एक लंबा रास्ता तय करने वाला है। लड़के, जो इन टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं, यह जानना इतना मूल्यवान है कि टूर्नामेंट खेलने के दौरान आपको क्या उम्मीद करनी चाहिए।”