Tue. Oct 22nd, 2024
    ऑस्ट्रेलियाई टीम

    इस साल का विश्वकप रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि 10 टीमें इस विश्वकप में एक नए फॉर्मेट खेलेंगी। हर टीम को इस बार लीग चरण में हर टीम के खिलाफ एक मैच खेलना होगा और अंत तक जो चार टीमें शीर्ष पर होंगी वह टूर्नामेंट में आगे प्रवेश करेंगी।

    ऑस्ट्रेलिया विश्वकप की गत चैंपियंस टीम है और उन्होने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन तब से वे 50 ओवरो के प्रारूप में संघर्ष करते रहे और अधिकांश मैचों में हार गए, जो कि पिछले कुछ महीनों में अपनी खांचे को खोजने के लिए लय में नही दिखे।

    पिछले साल, पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड द्वारा व्हाइटवॉश किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हाल में खेली अपनी वनडे सीरीजो में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे उन्होने पहले भारत को उनकी सरजमीं पर मात दी और उसके बाद यूएई में पाकिस्तान के खइलाफ 5-0 से श्रृंखला जीती। इसके अलावा, अब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी अपना बैन खत्म कर चुके है और आगामी विश्वकप के लिए वह टीम में शामिल किये गए है जिसके बाद उनकी टीम विश्वकप के लिए सबसे मजबूत टीमो में से एक बन जाएगी।

    ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले भी सोचते है और उनको विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंच जाएगी।

    अनिल कुंबले, ने क्रिकेटमनेक्ट से बातचीत करते हुए कहा पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते आयी है। जिसमे उनकी टीम में नॉथन लायन और एडम जाम्पा भी शामिल है जो स्पिन विभाग संभालते हुए मध्य ओवरो में अहम भूमिका निभाएंगे। यह कहते हुए कुंबले ने कहा कि उनके गेंदबाजो को टूर्नामेंट के दौरान चोट-मुक्त रहना होगा और इससे ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में आगे तक जाएगा।
    कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम को आंकते हुए कहा, ” वह हमेशा विश्वकप में अच्छा करते आए है और उनके पास एक मजबूत पक्ष है। वह इंग्लैंड की परिस्थितियो को भी अच्छी तरह जानते है और मुझे लगता है कि उनके पास टूर्नामेंट में आगे तक जाने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया को एक विजेता टीम का हिस्सा बनने और जानने में सफलता मिली है जो निश्चित रूप से विश्व कप टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण है। उन्हें निश्चित रूप से सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहिए।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *