Sat. Nov 23rd, 2024
    अमेरिका और स्विज़रलैंड

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयों से कहा कि वह ईरान के साथ जंग में नहीं उलझना चाहते हैं। तीन अधिकारीयों ने बताया कि “वह युद्ध नहीं करना चाहते हैं।” डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से अन्य सहयोगियों से बातचीत की थी।

     ईरान- अमेरिका जंग नहीं

    रायटर्स के मुताबिक अमेरिका अधिकारी ने कहा कि “उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह क्षेत्र में अमेरिकी हितो का संरक्षण करेंगे। अमेरिकी खुफिया ने ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा गतिविधियों को बढ़ाने के सबूत प्रदर्शित किये हैं। क्षेत्र में अमेरिकियों को निशाना बनाया जा सकता है।

    डॉनल्ड ट्रम्प ने साल 2016 का चुनाव विदेशों के विवादों से दूर रहने के विवाद पर जीता था। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान और इराक की जंग महंगी दिखने लगी थी। इस वर्ष के शुरुआत में उन्होंने सीरिया से सैनिको की वापसी के आदेश दिए थे लेकिन कुछ सैनिको को वहां रुकने को कहा था।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि वह ईरान के साथ जंग का बीड़ा नहीं उठाना चाहते हैं। उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति उएली मौरेर से मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के समाप्त होने के बाद स्विट्ज़रलैंड दोनों के बीच बिचैलिये की भूमिका निभा रहा है।

    अमेरिका की कार्रवाई

    अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के बढ़ने के साथ ही संघर्ष में वृद्धि भी हुई है। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका ने बगदाद में स्थित दूतावास से अपने गैर आपात कर्मचारियों को वापस मुल्क लौटने का आदेश दिया था। सप्ताह के अंत में खड़े में चार तेल टैंकरों पर हमला हुआ था।

    व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के के प्रवक्ता गर्रेट मार्क्विस ने कहा कि “राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ईरान के साथ कोई सैन्य संघर्ष नहीं चाहते हैं और वह ईरानी नेतृत्व से बातचीत के लिए तैयार है। हम क्षेत्र में अमेरिका के हितो और सैनिको की रक्षा करेंगे।”

    व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक, दोनों नेता कई अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर चर्चा करेंगे, इसमें मध्य पूर्व और वेनेजुएला में संकट भी शामिल है। अधिकारीयों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प ने सार्वजानिक तौर पर संधि से बाहर निकलने के एक वर्ष बाद ईरान के साथ कूटनीतिक मार्ग को अपनाने की बात कही थी। उन्होंने निजी तौर पर कहा था कि वह चिंतित है कि उनके कुछ सलाहकार, जैसे जॉन बोल्टन देश को जंग की तरफ धकेल रहे हैं।”

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने फौज न्यूज़ से कहा कि ट्रम्प और उनके सलाहकारों में कोई मतभेद नहीं है और वह विभिन्न विचारो का स्वागत करते हैं। उनका चयन अमेरिकी आवाम ने किया है। वह पूरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से सूचना और दिशानिर्देश लेते हैं और उसके बाद ही कोई निर्णय लेते हैं जो अमेरिकी जनता के लिए सबसे सुरक्षित और बेहतरीन तरीका हो।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *