Wed. Oct 2nd, 2024
    realme 5g phone

    बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)| स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने कहा है कि भारत में पांचवीं जेनरेशन की नेटवर्क सर्विस शुरू होने से पहले ही वह 5जी डिवाइस पर काम पूरा कर लेंगे।

    भारत में रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 5जी फोन के लांच होने का समय अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजना 5जी को 2020 तक स्थापित करने की है। ऑपरेटर के लिए अगले महीने से तीन महीने का ट्रायल भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर ऑपरेटर ट्रायल की समय-सीमा को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे एक वर्ष तक बढ़ाया भी जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि भारत में मौजूद सभी प्रमुख ऑपरेटर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया इस 5जी ट्रायल के लिए तैयार हैं।

    उन्होंने कंपनी की बिक्री के बारे में बताया कि रियलमी-3 भारत में हाल ही में लांच हुआ है और इसने मार्च महीने में सबसे अधिक 1.70 लाख फोन ऑनलाइन बेच दिए।

    आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में सेठ ने बताया कि उनकी कंपनी का लक्ष्य 2019 खत्म होने से पहले कम से कम 1.5 करोड़ मोबाइल बेचने का है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट शेयर सात प्रतिशत है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *