Fri. Nov 22nd, 2024
    एनडीए रिजल्ट

    संघ लोक सेवा आयोग ने आज एनडीए और एनए की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आप परिणाम संघ आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    एनडीए की परीक्षा 23 अप्रैल 2017 को देश के 41 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा को पास करने वाले छात्र इंटरव्यू के लिए चुने जाएंगे। सभी अभ्यार्थी परिणाम के 30 दिन बाद तक वेबसाइट से अपनी अंक तालिका प्राप्त कर सकते हैं।

    एनडीए का रिजल्ट कैसे चेक करें :
    1. सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ।
    2. इसके बाद ‘What’s New ‘ पर क्लिक करें और ‘Result – National Defence Academy & Naval Academy (I) Examination, 2017’ पर जाएँ।
    3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
    4. इसके बाद एक फाइल खुलेगी जिसमे सभी चुने गए अभ्यार्थिओं के नाम होंगे।

    सभी चुने गए अभ्यार्थियों को दो सप्ताह के अंदर भारतीय आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके बाद चुने गए अभ्यार्थियों को इंटरव्यू की जगह और तारीख ई-मेल से भेज दी जायेगी।

    इंटरव्यू (एसएसबी) के दौरान अभ्यार्थियों को वास्तविक पहचान पात्र आदि पेश करने होंगे। इसके बाद अभ्यार्थियों को 5 दिन चलने वाले एसएसबी के लिए अनुमति दी जायेगी। एसएसबी पार करने वाले छात्रों को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।