Sat. May 4th, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 67.15 अंकों की मजबूती के साथ 37,182.03 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,177.80 पर कारोबार करते देखे गए।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.25 अंकों की मजबूती के साथ 37,179.13 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,180.35 पर खुला।

    सेंसेक्स 278.60 अंक उछला

    देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुझान रहा और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 37,393.48 पर और निफ्टी 100 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 11,157.10 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह तेजी के साथ 37,179.13 पर खुला और 278.60 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 37,393.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 37,518.94 रहा। वहीं, कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,052.30 रहा।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ 11,180.35 पर खुला और 100 अंकों यानी 0.90 फीसदी की बढ़त बनाकर 11,257.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,281.55 रहा जबकि इसका निचला स्तर 11,143.35 रहा।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों भी में तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 37.46 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 14,154.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 34.99 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 13,816.72 पर बंद हुआ।

    बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी जबकि तीन में गिरावट रही।

    सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.53 फीसदी), बेसिक मटीरियल (1.52 फीसदी), रियल्टी (1.34 फीसदी), पावर(1.33 फीसदी) और बेस मेटल (1.33 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (1.15 फीसदी), हेल्थकेयर (0.13) और एफएमसीजी (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के पांच प्रमुख तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस (3.64 फीसदी), टाटामोटर्स (3.48 फीसदी), इन्फोसिस (2.47 फीसदी), वीईडीएल (2.22 फीसदी) और ओएनजीसी (2.00 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के पांच प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (4.07 फीसदी), भारती एयरटेल (1.68 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.37 फीसदी), कोलइंडिया (1.29 फीसदी) और आईटीसी (0.81 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कारोबार हुए कुल 2,828 शेयरों में से 1,215 में तेजी रही जबकि 1,446 में गिरावट दर्ज की गई और 167 अपरिवर्तित रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *