Tue. Dec 24th, 2024
    new zealand pm

    पेरिस, 15 मई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि वह नहीं समझ पा रही हैं कि अमेरिका अभी तक बंदूकों के प्रयोग के विरुद्ध कड़े नियमों को लागू क्यों नहीं कर रहा है।

    प्रधानमंत्री जेसिंडा ने मंगलवार को सीएएन को दिए एक साक्षात्कार में यह बात कही। जेसिंडा ने 15 मार्च को दो मस्जिदों में हुए हमले के बाद ही सेमी ऑटोमेटिक हथियारों सहित राइफल व उच्च क्षमता की मैगजीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इस हमले में 51 लोगों की मौत होने का दावा किया गया था।

    हमलावरों द्वारा हमला के बाद इससे संबंधित वीडियो यूट्यूब व ट्विटर पर साझा करने के बाद जेसिंडा ने विश्व स्तर पर चरमपंथी गुटों के खिलाफ अगुवाई करते हुए मोर्चा संभाला था। उन्होंने मंगलवार को सीएनएन से कहा कि बंदूक न्यूजीलैंड के लिए प्रायोगिक उद्देश्य है मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सेना की तरह सेमी ऑटोमेटिक हथियारों की अत्यधिक जरूरत है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *