मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)| भारत का वनस्पति तेल (खाद्य व अखाद्य तेल) आयात बीते महीने अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी घट गया है, लेकिन पिछले छह महीने के दौरान आयात में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को बताया कि अप्रैल 2019 में भारत ने कुल 12,32,283
वनस्पति तेल का आयात किया जिसमें 11,98,763 टन खाद्य तेल और 33,520 अखाद्य तेल शामिल है, जबकि पिछले साल अप्रैल में भारत ने 13, 86,466 वनस्पति तेल का आयात किया था जिसमें 13,68,616 टन खाद्य तेल और 17,850 टन अखाद्य तेल शामिल था।
तेल-तिलहन वर्ष 2018-19 (नवंबर-अक्टूबर) के पहले छह महीने में यानी नवंबर से लेकर अप्रैल तक भारत ने 75,41,689 वनस्पति तेल का आयात किया जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि के 73,18,295 टन के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है।