Fri. Dec 20th, 2024
    पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

    अमेरिका ने पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्ट्री के तीन वरिष्ठ अधिकारीयों पर वीजा प्रतिबन्ध लागू कर दिए हैं। दर्ज़नो पाकिस्तानी नागरिक वीजा अवधि के अधिक और अन्य कारणों से अमेरिका में रह रहे है और पाकिस्तान ने इन नागरिकों को वापस लेने से इंकार दिया था।

    ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को संसद को अमेरिका के वीजा प्रतिबंधों के बाबत जानकारी दी थी। अमेरिका ने इंटीरियर मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी, अतिरिक्त सचिव और साथ ही डायरेक्टर जनरल पर वीजा प्रतिबन्ध लगाए थे।

    हाल ही में अमेरिका और पाकिस्तानी अधिकारीयों के बीच नागरिकों के देश प्रत्यावर्तन को लेकर विवाद जारी था। इसके कारण अमेरिका ने पाकिस्तानी अधिकारीयों पर वीजा प्रतिबन्ध लगा दिया है।

    विदेश मंत्री के मुताबिक, अमेरिका के विभाग 70 पाकिस्तानियों को वापस मुल्क भेजना चाहते हैं लेकिन सरकार ने उनसे कानूनी कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा है। अमेरिका ने तीन अह्दिकारियों पर प्रतिबन्ध थोपे है जो देश की अन्य राष्ट्रों से नागरिकों की वापसी की नीति की देखरेख करते हैं।

    यह पहली बार है जब पाकिस्तानी विभाग ने नागरिकों की विश्वसनीयता का निरिक्षण करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका ने आम नागरिकों पर कोई वीजा प्रतिबन्ध नहीं थोपे हैं। इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास का कार्य जारी रहेगा और कानूनी आवेदनकर्ताओं को वीजा मुहैया किया जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *